JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 5th April Morning Shift - No. 3)

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के गलत सिद्धांत कथन हैं:

(A) विभिन्न तत्वों के परमाणु द्रव्यमान में भिन्न होते हैं।

(B) पदार्थ प्रविन्नशील परमाणुओं से बना होता है।

(C) यौगिक तब बनते हैं जब विभिन्न तत्वों के परमाणु नियत अनुपात में संयोजित होते हैं।

(D) एक दी गई तत्व के सभी परमाणुओं में द्रव्यमान सहित भिन्न गुण होते हैं।

(E) रासायनिक अभिक्रियाएं परमाणुओं के पुनर्व्यवस्थित होने में शामिल हैं।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(B), (D) केवल
(A), (B), (D) केवल
(B), (D), (E) केवल
(C), (D), (E) केवल

Comments (0)

Advertisement