JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 4th April Evening Shift - No. 30)

किसी प्रथम श्रेणी संक्रमण धातु जिसका परमाणुवीय कणन ऐन्थैल्पी सर्वाधिक है, उच्च ताप पर ऑक्सीजन से क्रिया करके सूत्र $$\mathrm{M}_2 \mathrm{O}_{\mathrm{n}}$$ (जहाँ $$\mathrm{n}=3,4,5$$) प्रकार का ऑक्साइड बनाता है उपर्युक्त ऑक्साइडो में से उभयधधर्मी ऑक्साइड का प्रचक्रण मात्र' चुम्बकीय आघूर्ण मान है: _________ BM (निकटतम पूर्णांक में)

(परमाणु क्रमांक दिया गया है : $$\mathrm{Sc}: 21, \mathrm{Ti}: 22, \mathrm{~V}: 23, \mathrm{Cr}: 24, \mathrm{Mn}: 25, \mathrm{Fe}: 26, \mathrm{Co} : 27, \mathrm{Ni}: 28, \mathrm{Cu}: 29, \mathrm{Zn}: 30$$)

Answer
0

Comments (0)

Advertisement