JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 4th April Evening Shift - No. 25)
जल एवं ऐसीटिक अम्ल प्रत्येक के $$2.7 \mathrm{~kg}$$ का मिलाया गया| विलयन का हिमांक $$-x^{\circ} \mathrm{c}$$ होगा| मानिए कि जल में ऐसीटिक अम्ल न तो द्विलक (dimer) बनाता है और न ही वियोजित होता है $$\mid x=$$ __________ (निकटतम पूर्णांक में)
(दिया गया है: जल एवं ऐसीटिक अम्ल का मोलर द्रव्यमान क्रमशः $$18 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ एवं $$60 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है |
$$\mathrm{K}_{\mathrm{f}}$$ (जल) $$=1.86 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}, \mathrm{~K}_{\mathrm{f}}$$ (ऐसीटिक अम्ल) $$=3.90 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$, जल का हिमांक $$=273 \mathrm{~K}$$, ऐसीटिक अम्ल का हिमांक $$=290 \mathrm{~K}$$)
Answer
31
Comments (0)
