JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 27th January Morning Shift - No. 16)

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (I) : अमोनियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है।

कथन (II) : दुर्बल अम्ल और दुर्बल क्षारक के लवण के विलयन की अम्लीय/क्षारीय प्रकृति, लवण को बनाने वाले अम्ल और क्षार के $$\mathrm{K}_{\mathrm{a}}$$ और $$\mathrm{K}_{\mathrm{b}}$$ मानों पर निर्भर करती है।

ऊपर दिए गए कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :

कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।
कथन I सत्य है परंतु कथन II असत्य है।
कथन I और कथन II दोनों असत्य हैं।
कथन I असत्य है परंतु कथन II सत्य है।

Comments (0)

Advertisement