JEE MAIN - Chemistry Hindi (2024 - 1st February Evening Shift - No. 3)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : $$\mathrm{SiO}_2$$ और $$\mathrm{GeO}_2$$ प्रकृति में अम्लीय होते हैं जबकि $$\mathrm{SnO}$$ और $$\mathrm{PbO}$$ प्रकृति में उभयधर्मी होते हैं।
कथन (II) : कार्बन के अपररूप, श्रृखलन के गुणधर्म और $$\mathrm{p} \pi$$-$$\mathrm{d} \pi$$ आबंध के बनने के कारण होते है।
ऊपर दिए गए कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
कथन I असत्य है परंतु कथन II सत्य है।
कथन I और कथन II दोनों असत्य हैं।
कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।
कथन I सत्य है परंतु कथन II असत्य है।
Comments (0)
