JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 6th April Morning Shift - No. 1)
Given below are two statements, one is labelled as Assertion A and the other is labelled as Reason R.
अभिकथन $$\mathrm{A}:\left[\mathrm{Fe}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-}$$ के केवल प्रचक्रण चुंबकीय आघूर्ण का मान $$1.74 ~\mathrm{BM}$$ हे जबकि $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+} 5.92 ~\mathrm{BM}$$ है।
कारण $$\mathbf{R}$$ : दोनों संकुलों में आयरन +3 आवसीकरण अवस्था में है।
उपरोक्तत कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों से सहीस उत्तर को चुनें।
$$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य है और $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है
$$A$$ सत्य परन्तु $$R$$ असत्य है
$$A$$ असत्य परन्तु $$R$$ सत्य है
$$A$$ और $$R$$ दोनों सत्य है और $$R, A$$ की सही व्याख्या नही है
Comments (0)


