JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 31st January Morning Shift)

1
जब $$\mathrm{Cu}^{2+}$$ आयन को $$\mathrm{KI}$$ से उपचारित करते हैं तो विलयन में एक सफेद अवक्षेप उत्पत्र होता है । विलयन का अनुमापन सोडियम थायोसल्फेट से करने पर यौगिक $$\mathrm{Y}$$ बनता है । $$\mathrm{X}$$ तथा $$\mathrm{Y}$$ क्रमशः हैं
Answer
(B)
$$\mathrm{X}=\mathrm{Cu_2} \mathrm{I}_{2}~~~~~~~\mathrm{Y=Na_2S_4O_6}$$
2

सूची I तथा सूची II के मदों का मिलान कीजिए

सूची I (यौगिक मिश्रण) सूची II (पृथक्करण तकनीक)
A. $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O} / \mathrm{CH}_{2} \mathrm{Cl}_{2}$$ (i). क्रिस्टलन
B. JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 96 Hindi (ii). विभेदी (विलायक) निष्कर्षण
C. किरोसिन / नैफ्थलीन (iii). कॉलम क्रोमेटोग्राफी
D. $$\mathrm{C}_6 \mathrm{H}_{12} \mathrm{O}_6 / \mathrm{NaCl}$$ (iv) प्रभाजी आसवन

सही मिलान है

Answer
(D)
A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)
3

निम्न अभिक्रिया पर विचार कीजिए

JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 70 Hindi

उत्पाद $$\mathrm{B}$$ के लिए सही कथन है, यह

Answer
(C)
रेसिमिक मिश्रण है और $$\mathrm{NaHCO}_{3}$$ के संतृप्त विलयन से एक गैस देता है ।
4
$$\mathrm{Nd^{2+}=}$$ ___________
Answer
(C)
$$\mathrm{4f^4}$$
5
वेनेडियम के ऑक्साइडों की क्षारकता का सही क्रम है
Answer
(B)
$$\mathrm{V_2O_3 > V_2O_4 > V_2O_5}$$
6
आयनिक त्रिज्याओं के बढ़ने का सही क्रम है
Answer
(C)
$$\mathrm{Ca^{2+} < K^+ < Cl^- < S^{2-}}$$
7
डाइक्लोरोबेन्ज़ीनो के लिए गलनांक का सही क्रम है :
Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 54 Hindi Option 1
8

JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 70 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया पर विचार कीजिए तथा उत्पाद B को पहचानिए

Answer
(A)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 70 Hindi Option 1
9
आण्विक द्रव्यमान $$70,000 ~\mathrm{u}$$ की प्रोटीन '$$\mathrm{X}$$' जल अपघटन पर ऐमीनो अम्ल देती है । उनमें से एक ऐमीनो अम्ल है
Answer
(C)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 52 Hindi Option 3
10

निम्नलिखित रूपांतरण के लिए अभिकर्मकों के सही सेट का चुनाव कीजिए ।

$$\mathrm{trans}$$ $$\left(\mathrm{Ph}-\mathrm{CH}=\mathrm{CH}-\mathrm{CH}_{3}\right) \rightarrow \operatorname{cis}\left(\mathrm{Ph}-\mathrm{CH}=\mathrm{CH}-\mathrm{CH}_{3}\right)$$

Answer
(A)
$$\mathrm{Br}_{2}$$, $$\mathrm{alc}$$ $$\cdot \mathrm{KOH}, \mathrm{NaNH}_{2}, \mathrm{H}_{2}$$ लिन्डलर उत्प्रेरक
11
हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के कौन से संक्रमण की तरंगदैर्घ्य, $$\mathrm{He}^{+}$$ स्पेक्ट्रम के बामर प्रकार के, $$\mathrm{n}=4$$ to $$\mathrm{n}=2$$ संक्रमण की तरंगदैर्घ्य के समान होगी ?
Answer
(B)
$$\mathrm{n=2~to~n=1}$$
12
ब्राइन विलयन के विद्युत अपघटन के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
Answer
(D)
$$\mathrm{OH}^{-}$$ कैथोड पर बनता है ।
13
कोबॉल्ट क्लोराइड को जब जल में घोलते हैं तो पिंक रंग का संकुल $$\underline{x}$$ बनता है जिसकी ज्यामिती अष्टफलकीय है। इस विलयन का सान्द्र $$\mathrm{HCl}$$ से उपचार करने पर गहरे नीले रंग का संकुल $$\underline{Y}$$ प्राप्त होता है जिसकी ज्यामिती $$\underline{Z}$$ है। $$X, Y$$ तथा $$Z$$ क्रमशः हैं:
Answer
(A)
$$\mathrm{X}=\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}, \mathrm{Y}=\left[\mathrm{CoCl}_{4}\right]^{2-}, \mathrm{Z}=$$ चतुष्फलकीय
14
एक कार्बनिक यौगिक जिसका मूलानुपाती सूत्र $$\mathrm{C}_{6} \mathrm{H}_{6} \mathrm{O}$$ है, जलाने पर कज्जली लौ देता है । इसकी न्यून ध्रुवीय विलायक में ब्रोमीन विलयन से अभिक्रिया का परिणाम $$\mathrm{B}$$ की उच्च लब्धि है | $$\mathrm{B}$$ है
Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 55 Hindi Option 4
15

सूची I तथा सूची II का मिलान कीजिए ।

सूची I सूची II
A. $$\mathrm{XeF}_{4}$$ (i). ढ़ेकुली
B. $$\mathrm{SF}_{4}$$ (ii). वर्ग समतली
C. $$\mathrm{NH}_{4}^{+}$$ (iii). मुड़ी हुयी T-आकृति
D. $$\mathrm{BrF}_{3}$$ (iv) चतुष्फलकीय

नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये ।

Answer
(B)
A-II, B-I, C-IV, D-III
16

जिंक से हाइड़ोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर हाइड़ोजन तथा जिंक क्लोराइड उत्पन्न होता है। यदि $$11.5 \mathrm{~g}$$ जिंक की $$\mathrm{HCl}$$ के आधिक्य से अभिक्रिया की जाय तो $$\mathrm{STP}$$ पर उत्पन्न हाइड्रोजन गैस का आयतन होगा ____________ $$\mathrm{L}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : जिंक का मोलर संहति है $$65.4 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
4
17

अभिक्रिया $$\mathrm{Pd}^{2+}+4 \mathrm{Cl}^{-} \rightleftharpoons \mathrm{PdCl}_{4}^{2-}$$ के लिए साम्य नियतांक का लॅगरिदम है ____________ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$

$$\mathrm{Pd}_{(\mathrm{aq})}^{2+}+2 \mathrm{e}^{-} \rightleftharpoons \mathrm{Pd}(\mathrm{s}) \quad \mathrm{E}^{\ominus}=0.83 \mathrm{~V}$$

$$\mathrm{PdCl}_{4}^{2-}(\mathrm{aq})+2 \mathrm{e}^{-} \rightleftharpoons \mathrm{Pd}(\mathrm{s})+4 \mathrm{Cl}^{-}(\mathrm{aq}) \mathrm{E}^{\ominus}=0.65 \mathrm{~V}$$)

Answer
6
18

$$\frac{1}{2} \mathrm{Cl}_{2}(\mathrm{~g})$$ से $$\mathrm{Cl}^{-}(\mathrm{aq})$$ में रूपांतरण के लिए एंथैल्पी परिवर्तन है $$(-)$$ __________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है : $$\Delta_{\text {diss }} \mathrm{H}_{\mathrm{Cl}_{2(\mathrm{~g})}}^{\ominus}=240 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}, \Delta_{\mathrm{eg}} \mathrm{H}_{(\mathrm{g})}^{\ominus}=-350 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1},\Delta_{\text {hyd }} \mathrm{H}^{\ominus} \mathrm{Cl}_{(\mathrm{g})}^{-}=-380 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
610
19
$$0.492 \mathrm{~g}$$ कार्बनिक यौगिक का पूर्ण दहन $$0.792 \mathrm{~g} \mathrm{~CO}_{2}$$ देता है । कार्बनिक यौगिक में कार्बन का प्रतिशत ____________ है (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
44
20

$$27^{\circ} \mathrm{C}$$ पर $$2.5 \mathrm{~g}$$ विलेय का $$250.0 \mathrm{~mL}$$ विलयन $$400 \mathrm{~Pa}$$. का परासरण दाब उत्पत्न करता है । विलेय की मोलर संहति ____________ $$\mathrm{g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है : $$\mathrm{R}=0.083 \mathrm{~L} \mathrm{~bar} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
62250
21
हाइपोफॉस्फोरिक अम्ल में फॉस्फोरस की ऑक्सीकरण अवस्था है __________.
Answer
4
22

नीचे दिये रूपांतरणों में से कितनों का परिणाम ऐरोमैटिक ऐमीनो के रूप में होगा।

JEE Main 2023 (Online) 31st January Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 71 Hindi

Answer
3
23

$$\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$$

उपरोक्त अभिक्रिया के लिए $$200 \mathrm{~K}$$ तथा $$300 \mathrm{~K}$$ पर वेग स्थिरांक क्रमशः $$0.03 \mathrm{~min}^{-1}$$ तथा $$0.05 \mathrm{~min}^{-1}$$ हैं । अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा है ___________ $$\mathrm{J}$$ (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है $$: \ln 10=2.3$$

$$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\log 5=0.70$$

$$\log 3=0.48$$

$$\log 2=0.30$$)

Answer
2520
24

अभिक्रिया : $$\mathrm{SO}_{2}(\mathrm{~g})+\frac{1}{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightleftharpoons \mathrm{SO}_{3}(\mathrm{~g})$$ के लिए

$$27^{\circ} \mathrm{C}$$ तथा $$1 \mathrm{~atm}$$ दाब पर $$\mathrm{K}_{\mathrm{p}}=2 \times 10^{12}$$ है। इसी अभिक्रिया के लिए $$\mathrm{K}_{\mathrm{c}}$$ है _____________ $$\times 10^{13}$$ है (निकटतम पूर्णांक में)

(दिया है $$\mathrm{R}=0.082 \mathrm{~L} \mathrm{~atm} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

Answer
1