JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 30th January Evening Shift)

1
नेसलर अभिकर्मक का सूत्र है:
Answer
(D)
$$\mathrm{K_2HgI_4}$$
2

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}:$$ JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 69 Hindi 1

को $$\mathrm{Zn}-\mathrm{Hg} / \mathrm{HCl}$$ की सहायता से

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 69 Hindi 2

में आसानी से अपचयित किया जा सकता है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : $$\mathrm{Zn}$$-$$\mathrm{Hg} / \mathrm{HCl}$$ का उपयोग कार्बोनिल समूह को $$-\mathrm{CH}_{2}$$ - समूह में अपचयित करने में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(B)
$$\mathbf{A}$$ गलत है परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है
3

निम्न में से सर्वाधिक स्थायी कार्बोकेटायन है:

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 69 Hindi

Answer
(C)
c
4

सूची I का मिलान सूची II से करें:

सूची I (संकुल) सूची II (संकरण)
A. $$\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{CO})_{4}\right]$$ I. $$\mathrm{sp}^{3}$$
B. $$\left[\mathrm{Cu}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{4}\right]^{2+}$$ II. $$\mathrm{dsp}^{2}$$
C. $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{2+}$$ III. $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{d}^{2}$$
D. $$\left[\mathrm{Fe}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$ IV. $$\mathrm{d}^{2} \mathrm{sp}^{3}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(C)
A - I, B - II, C - IV, D - III
5
$$\mathrm{fac}-\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_3 \mathrm{Cl}_3\right]$$ संकुल में $$\mathrm{Cl}-\mathrm{Co}-\mathrm{Cl}$$ बन्ध कोण का मान है/हैं:
Answer
(B)
$$90^\circ$$
6

निम्न यौगिकों के लिए SN 1 अभिक्रिया का घटता क्रम है:

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 53 Hindi

Answer
(D)
b > d > c > a
7
$$\mathrm{KMnO}_{4} ~~~\mathrm{I}^{-}$$ को क्रमशः अम्लीय तथा उदासीन/दुर्बल क्षारीय माध्यम में ऑक्सीकृत करता है
Answer
(C)
$$\mathrm{I}_{2}$$ एवं $$\mathrm{IO}_{3}^{-}$$ मे
8

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 68 Hindi

यौगिक $$(\mathrm{x})$$ के उत्पाद $$(\mathrm{y})$$ में उपर्युक्त परिवर्तन हेतु उपयोग किए जाने वाले अभिकर्मकों का सही क्रम होगा:

Answer
(C)
$$\mathrm{(i)~Fe,H^+~~(ii)~Br_2(aq)~~(iii)~HNO_2~~(iv)~H_3PO_2}$$
9

सूची $$\mathrm{I}$$ का मिलान सूची $$\mathrm{II}$$ से करें:

सूची I (मिश्रण) सूची II (पृथक्करण तकनीक)
A. $$\mathrm{CHCl_3+C_6H_5NH_2}$$ I. भाप आसवन
B. $$\mathrm{C_6H_{14}+C_5H_{12}}$$ II. विभेदक निष्कर्षण
C. $$\mathrm{C_6H_5NH_2+H_2O}$$ III. आसवन
D. जैविक यौगिक $$\mathrm{H_2O}$$ में IV. अंशीय आसवन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Answer
(D)
A - III, B - IV, C - I, D - II
10
$$n=4$$ वाले कोश में उपस्थित रह सकने वाले इलेक्ट्रोनों की अधिकतम संख्या है:
Answer
(B)
32
11

समूह 16 के नीचे दिए तत्वों के हाइड्राइडों ‘$$\mathrm{H}_{2} \mathrm{E}$$' के लिए '$$\mathrm{E}-\mathrm{H}$$' बन्ध की बन्ध वियोजन उर्जा का क्रम है:

A. $$\mathrm{O}$$

B. $$\mathrm{S}$$

C. $$\mathrm{Se}$$

D. $$\mathrm{Te}$$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(A)
A > B > C > D
12

निम्न यौगिकों के लिए $$\mathrm{pK}_{\mathrm{a}}$$ मानों का सही क्रम है:

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 54 Hindi

Answer
(C)
b > d > a > c
13

$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{5} \mathrm{SO}_{4}\right] \mathrm{Br}$$ के $$0.02 \mathrm{M}$$ विलयन के $$1 \mathrm{~L}$$ को $$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{5} \mathrm{SO}_{4}\right] \mathrm{SO}_{4}$$ के $$0.02 \mathrm{M}$$ विलयन के $$1 \mathrm{~L}$$ में मिलाया गया। परिणामी विलयन को दो बराबर भागों $$(\mathrm{x})$$ में बाँटा गया तथा उन्हें $$\mathrm{AgNO}_{3}$$ विलयन एवं $$\mathrm{BaCl}_{2}$$ विलयन के आधिक्य में निम्न अनुसार मिलाया गया:

$$1 \mathrm{~L}$$ विलयन $$(\mathrm{x})+\mathrm{AgNO}_{3}$$ विलयन (आधिक्य) $$\rightarrow \mathrm{y}$$

$$1 \mathrm{~L}$$ विलयन $$(\mathrm{x})+\mathrm{BaCl}_{2}$$ विलयन (आधिक्य) $$\rightarrow \mathrm{z}$$

$$\mathrm{y}$$ एवं $$\mathrm{z}$$ के मोलों की संख्या है, क्रमश: -

Answer
(A)
0.01, 0.01
14

$$2 \mathrm{~s}$$ के लिए तरंग फलन $$(\Psi)$$ दिया गया है-

$$\Psi_{2 \mathrm{~s}}=\frac{1}{2 \sqrt{2 \pi}}\left(\frac{1}{a_{0}}\right)^{1 / 2}\left(2-\frac{r}{a_{0}}\right) e^{-\frac{-r}{2 a_{0}}}$$

$$r=r_{0}$$ पर त्रिज्या (रेडियल) नोड बनता है। अतः $$a_{0}$$ के संदर्भ में, $$r_{0}$$ :

Answer
(C)
$$r_0=2a_0$$
15

हाइड्रोजन परॉक्साइड के 50 आयतन (Volume) विलयन की शक्ति है: ___________ $$\mathrm{g} / \mathrm{L}$$ (निकटतम पूर्णांक)

दिया गया है: $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ का मोलर द्रव्यमान: $$34 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$; गैस का STP पर मोलर आयतन: $$22.7 \mathrm{~L}$$.

Answer
150
16
एक छोटी पेप्टाइड पूर्ण जल अपघटन पर, पेण्टाइड के प्रति मोल पर, ग्लाइसीन $$\mathrm{(G)}$$ के 3 मोल, ल्यूसीन $$(\mathrm{L})$$ के 2 मोल एवं वैलीन $$(\mathrm{V})$$ के 2 मोल उत्पन्न करता है। उसमें पेप्टाइड आबंधो की संख्या है ____________.
Answer
6
17

निम्न में से उन यौगिकों की संख्या जो ठंडे $$\mathrm{NaHCO}_{3}$$ एवं $$\mathrm{NaOH}$$ विलयनों में नहीं घुलेंगे परन्तु गर्म $$\mathrm{NaOH}$$ विलयन में घुल जाएंगें:

JEE Main 2023 (Online) 30th January Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 68 Hindi

Answer
3
18

एक कार्बनिक यौगिक प्रथम कोटि अपघटन प्रदर्शित करता है। यदि $$60 \%$$ अपघटन में समय $$540 \mathrm{~s}$$ है तो $$90 \%$$ अपघटन में लगा समय होगा: ____________ $$\mathrm{s}$$.

(निकटतम पूर्णांक)

(दिया गया है: $$\mathrm{In10=2.3, \log 2=0.3}$$ )

Answer
1350
19

1 मोल आदर्श गैस को $$27^{\circ} \mathrm{C}$$ से उत्क्रमणीय एवं रुद्दोष्म (reversibly and adiabatically) प्रकार से प्रसरण किया गया। गैस का अंतिम तापमान है _____________ $$\mathrm{K}$$ (निकटतम पूर्णांक)

(दिया गया है: $$\mathrm{C}_{\mathrm{v}}=20 \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}$$ )

Answer
150
20

निम्न सेल के लिए $$290 \mathrm{~K}$$ पर सेल विभव है: ___________ $$\times 10^{-2} \mathrm{~V}$$ (निकटतम पूर्णांक)

$$\mathrm{X}\left|\mathrm{X}^{2+}(0.001 \mathrm{M}) \| \mathrm{Y}^{2+}(0.01 \mathrm{M})\right| \mathrm{Y}$$

दिया गया है: $$\mathrm{E}_{\mathrm{x}^{2+} \mid \mathrm{X}}^{0}=-2.36 \mathrm{~V}$$

$$\mathrm{E}_{\mathrm{Y}^{2+} \mid \mathrm{Y}}^{0}=+0.36 \mathrm{~V}$$

$$\frac{2.303 \mathrm{RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$

Answer
275
21

निम्न अभिक्रिया पर विचार करें:

$$2 \mathrm{SO}_{2}(g)+\mathrm{O}_{2}(g) \rightleftharpoons 2 \mathrm{SO}_{3}(g), \Delta \mathrm{H}=-190 \mathrm{~kJ}$$

निम्न में से उन कारकों की संख्या जो साम्य पर $$\mathrm{SO}_{3}$$ के उत्पादन को बढाते हैं: _________

A. ताप में वृद्धि

B. दाब में वृद्धि

C. अधिक $$\mathrm{SO}_{2}$$ मिलाना

D. अधिक $$\mathrm{O}_{2}$$ मिलाना

E. उत्प्रेरक को मिलाना

Answer
3
22

लेड संचायक बैटरी में भार द्वारा $$38 \% ~\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ का विलयन मौजूद है। इस सान्द्रता पर वॉट हॉफ गुणक $$2.67$$ है। बैटरी में विलयन जिस ताप (कैल्विन में) पर जम जाएगा वह है ____________ (निकटतम पूर्णांक)

(दिया गया है: $$\mathrm{K}_{\mathrm{f}}=1.8 \mathrm{~K} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ).

Answer
243