JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 13th April Evening Shift - No. 8)

Given below are two statements :

कथन $$\mathrm{I}: \mathrm{SO}_{2}$$ और $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ दोनों की संरचना V-आकार की है।

कथन $$\mathrm{II}$$ : $$\mathrm{SO}_{2}$$ का आबंध कोण $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}$$ से कम होता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर को चुनें।

कथन I और II दोनों असत्य है
कथन I और II दोनों सत्य है।
कथन I सत्य है परन्तु कथन II असत्य है
कथन I असत्य है परन्तु कथन II सत्य है

Comments (0)

Advertisement