JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 12th April Morning Shift - No. 22)
$$350 \mathrm{~K}$$ पर किसी आदर्श गैस का एक मोल उष्मीय सुचालक दिवारों वाले $$2.0 \mathrm{~L}$$ के पात्र में है जो परिवेश के सम्पर्क में है। इसमें $$4 \mathrm{~atm}$$ के स्थिर दाब पर समतापी उत्क्रमणीय प्रसरण के कारण आयतन $$2.0 \mathrm{~L}$$ से $$3.0 \mathrm{~L}$$ हो जाता है। परिवेश का एन्ट्रॉपी परिवर्तन $$(\Delta \mathrm{S})$$ ______________ $$\mathrm{J} ~\mathrm{K}^{-1}$$ है। (निकटतम पूर्णांक में)
दिया गया है: $$\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$.
Answer
3
Comments (0)
