JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 11th April Morning Shift)

1

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 43 Hindi

यहाँ $$\mathrm{Nu}=$$ नामिकस्नेही

उपरोक्त 2 अभिक्रियाओं के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सही कथन चुनिए .

Answer
(A)
अभिक्रिया (I) प्रथम कोटि की है और अभिक्रिया (II) द्वितीय कोटि की है
2

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 49 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद A तथा B है

($$\mathrm{R}=$$ ऐल्किल)

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 49 Hindi Option 2
3
वह संकुल जो जल में घुलता है, है।
Answer
(D)
$$\left[\mathrm{Fe}_3(\mathrm{OH})_2(\mathrm{OAc})_6\right] \mathrm{Cl}$$
4

नीचे दो कथन दिए है। एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ है और दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ है

अभिकथन A

प्रकाश विद्युत् प्रभाव में धातु की सतह पर जब प्रकाशपुंज जिसकी आवृति देहली आवृति से अधिक होती है, जैसे ही टकराता है तो तुरंत इलेक्ट्रोनो का निष्कासन होता है

कारण R

जब किसी भी ऊर्जा का फोटान परमाणु में एक इलेक्ट्रान से टकराता है तो फोटान से उर्जा इलेक्ट्रॉन को स्थानांतरित होती है

उपरोक्त कथनों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चुनाव नीचे दिए विकल्पों में से कीजिए

Answer
(C)
$$\mathrm{A}$$ सही है परन्तु $$\mathrm{R}$$ गलत है
5

सूची I का मिलान सूची II से कीजिए :

सूची - I स्पीशीज सूची - II जिओमेट्री/आकार
A. $$\mathrm{H}_3 \mathrm{O}^{+}$$ I. चतुष्फलकीय
B. ऐसीटिलाइड ऋणायन II. रेखीय
C. $$\mathrm{NH}_4{ }^{+}$$ III. पिरेमिडी
D. $$\mathrm{ClO}_2{ }^{-}$$ IV. मुड़ी हुई

नीचे दिये विकल्पों मे से सही उत्तर चुनिए:

Answer
(B)
A-III, B-II, C-I, D-IV
6
तत्वों $$\mathrm{B}, \mathrm{C}, \mathrm{N}, \mathrm{Li}, \mathrm{Be}, \mathrm{O}$$ तथा $$\mathrm{F}$$ के लिए प्रथम आयनन एन्थैप्ली का सही क्रम है
Answer
(D)
Li < B < Be < C < O < N < F
7
सिल्वर नाइट्रेट (1M) के $$25 \mathrm{~mL}$$ विलयन कों बूँद-बूँद कर पोटैशियम आयोडाइड $$(1.05 \mathrm{M})$$ के $$25 \mathrm{~mL}$$ विलयन में मिलाया गया है। विलयन में अति सूक्ष्म मात्रा में जो आयन उपस्थित है वह है
Answer
(C)
$$\mathrm{Ag}+$$ तथा $$\mathrm{I}^{-}$$ दोनों
8

दो अकार्बनिक साल्टों के मिश्रण के विलयन को जब अम्लीय माध्यम में तुरंत निर्मित फेरस सल्फेट के विलयन से उपचारित करते है तो भूरे रंग का वलय बनता है जबकि उदासीन $$\mathrm{FeCl}_3$$ से उपचारित करने पर गहरा लाल रंग प्राप्त होता है। यह रंग विलयन को उबालने पर उड़ जाता है और भूर-लाल रंग का अवक्षेप मिलता है।

मिश्रण में उपस्थित हैं

Answer
(B)
$$\mathrm{CH}_3 \mathrm{COO}^{-} \& ~\mathrm{NO}_3^{-}$$
9

एक मिश्रण की पतली परत क्रोमेटोग्राफी निम्नलिखित प्रेक्षण दर्शाती है :

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 85 Hindi

सिलिका जेल कॉलम क्रोमेटोग्राफी में निक्षालन का सही क्रम है

Answer
(C)
A, C, B
10

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 51 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में $$\mathrm{x}$$ है

Answer
(B)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 51 Hindi Option 2
11
$$\mathrm{GaAlCl}_4$$ सूत्र के यौगिक के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प हे
Answer
(D)
$$\mathrm{Al}$$ की अपेक्षा $$\mathrm{Ga}$$ अधिक विद्युत् ऋणात्मक है और साल्ट $$\mathrm{GaAlCl}_4$$ में धनायनिक घटक के रूप में उपस्थित है।
12
सेट जिसमे उभयदन्ती लिगन्ड नहीं है, वह है
Answer
(B)
$$\mathrm{C}_2 \mathrm{O}_4{ }^{2-}$$, एथिलिन डाइऐमीन, $$\mathrm{H}_2 \mathrm{O}$$
13

टेट्रोस $$\mathrm{X}\left(\mathrm{C}_4 \mathrm{H}_8 \mathrm{O}_4\right)$$ का $$\mathrm{L}$$ समावयव सकारात्मक शिफ़ परीक्षण देता है। $$\mathrm{X}$$ का ऐसीटिलन, ट्राइऐसीटेट देता है। $$\mathrm{X}$$ निम्नलिखित अभिक्रियायें करता है।

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 39 Hindi

'$$\mathrm{X}$$' है:

Answer
(D)
JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Biomolecules Question 39 Hindi Option 4
14
निम्न में से किस संकुल में रेखांशिक समावयव (Meridional isomer) के रूप में पाए जाने की संभावना है ?
Answer
(D)
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_3\right)_3\left(\mathrm{NO}_2\right)_3\right]$$
15

ऐरोमेटिक इलेक्ट्रॉन स्रेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया दर के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित यौगिको को व्यवस्थित कीजिए

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 35 Hindi

Answer
(C)
c, a, b, d
16
चीनी का एक विलयन इसके $$25 \%$$ विलयन के $$200 \mathrm{~g}$$ तथा $$40 \%$$ विलयन के $$500 \mathrm{~g}$$ को मिश्रित करके बनाया हे (दोनों द्रव्यमानों पर आधारित हैं) परिणाम स्वरूप प्राप्त चीनी के विलयन की प्रतिशत सांद्रता है _______________ (निकटतम पूर्णांक में )
Answer
36
17
$$0.004 ~\mathrm{M} ~\mathrm{K}_2 \mathrm{SO}_4$$ का विलयन ग्लूकोस के $$0.01 ~\mathrm{M}$$ विलयन से समपरासरी है। $$\mathrm{K}_2 \mathrm{SO}_4$$ का प्रतिशत वियोजन ______________ है (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
75
18

चुम्बकीय आघूर्णों के केवल स्पिन मानों का अनुपात

$$\mu_{\text {eff }}\left[\mathrm{Cr}(\mathrm{CN})_6\right]^{3-} / \mu_{\text {eff }}\left[\mathrm{Cr}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$$ ______________ है

Answer
1
19

$$\mathrm{KClO}_3+6 \mathrm{FeSO}_4+3 \mathrm{H}_2 \mathrm{SO}_4 \rightarrow \mathrm{KCl}+3 \mathrm{Fe}_2\left(\mathrm{SO}_4\right)_3+3 \mathrm{H}_2 \mathrm{O}$$

उपरोक्त अभिक्रिया का अध्ययन $$300 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{FeSO}_4$$ की सांद्रता माप कर किया गया। इसकी प्रारंभिक सांद्रता $$10 ~\mathrm{M}$$ थी और आधा घंटे पश्चात $$8.8 ~\mathrm{M}$$ हो गयी।

$$\mathrm{Fe}_2\left(\mathrm{SO}_4\right)_3$$ के उत्पादन की दर है _____________ $$\times 10^{-6} \mathrm{~mol} \mathrm{~L}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$$

Answer
333
20

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 37 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया में निर्मित कार्बधनायन को स्थायित्व प्रदान करने में सम्मलित अति संयुग्मन संरचनाओ की संख्या ____________ है.

Answer
7
21

JEE Main 2023 (Online) 11th April Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 36 Hindi

उपरोक्त अभिक्रिया के पूर्ण होने पर $$x / y$$ का अनुपात ___________ है .

Answer
2
22

1 मोल $$\mathrm{H}_2 \mathrm{O}$$ तथा 1 मोल $$\mathrm{CO}$$ के मिश्रण को 10 लीटर के बर्तन में लेकर $$725 \mathrm{~K}$$ पर गर्म किया हैI साम्य अवस्था में जल का $$40 \%$$ (द्रव्यमान से) कार्बन मोनोऑक्साइड से निम्नलिखित समीकरण अनुसार अभिक्रिया करता है

$$\mathrm{CO}(\mathrm{g})+\mathrm{H}_2 \mathrm{O}(\mathrm{g}) \rightleftharpoons \mathrm{CO}_2(\mathrm{g})+\mathrm{H}_2(\mathrm{g})$$

अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक $$\mathrm{K}_{\mathrm{c}} \times 10^2$$ _______________ है (निकटतम पूर्णांक में)

Answer
44
23

रॉकिट में उपयोग किया जाने वाला ठोस इंधन $$\mathrm{Fe}_2 \mathrm{O}_3$$ तथा $$\mathrm{Al}$$ का $$1: 2$$ अनुपात में मिश्रण है जो ऊष्मा $$(\mathrm{kJ})$$ प्रति ग्राम मिश्रण से निकलेगी, वह है ____________ (निकटतम पूर्णांक में)

दिया है $$\Delta \mathrm{H}_{\mathrm{f}}{ }^\theta\left(\mathrm{Al}_2 \mathrm{O}_3\right)=-1700 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\Delta \mathrm{H}_{\mathrm{f}}{ }^{\theta}\left(\mathrm{Fe}_2 \mathrm{O}_3\right)=-840 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

मोलर द्रव्यमान : $$\mathrm{Fe}, \mathrm{Al}$$ तथा $$\mathrm{O}$$ के क्रमश:

$$56, 27$$ तथा $$16 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$

Answer
4
24
लेड की मानक ताप पर एक विद्युत्-रासायनिक अभिक्रिया में यदि $$\mathrm{E}^0(\mathrm{~Pb}^{2+} / \mathrm{Pb})=\mathrm{m}$$ तथा $$\mathrm{E}^0(\mathrm{~Pb}^{4+} / \mathrm{Pb})=\mathrm{n}$$ वोल्ट है तो $$\mathrm{E}^0(\mathrm{~Pb}^{2+} / \mathrm{Pb}^{4+})$$ का मान देता है $$\mathrm{m}-\mathrm{xn}$$. $$\mathrm{x}$$ का मान _____________ है
Answer
2