JEE MAIN - Chemistry Hindi (2023 - 10th April Evening Shift - No. 5)

नीचे दो कथन दिए गए है, एक को अभिकथन A एवं दूसरे को कारण R लिखा गया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}: 3.1500 \mathrm{~g}$$ हाइड्रेटेड (जल योजित) ऑक्सैलिक अम्ल को जल में घोलकर $$250.0 \mathrm{~mL}$$ विलयन $$0.1 ~\mathrm{M}$$ ऑक्सेलिक अम्ल विलयन प्राप्त हुआ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : हाइड्रेटेड ऑक्सैलिक अम्ल का मोलन द्रव्यमान $$126 \mathrm{~g} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः

$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ नहीं है
A सही है परन्तु R गलत है
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ ही सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ है।
$$\mathrm{A}$$ गलत है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है

Comments (0)

Advertisement