JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Morning Shift - No. 13)
कमरे के ताप पर आयोडाइड आयन की $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ से अभिक्रिया की गतिकी का अध्ययन करने के लिए :
(A) सदा ताजा तैयार किया स्टार्च विलयन का उपयोग कीजिए।
(B) $$\mathrm{KI}$$ विलयन की सान्द्रता की अपेक्षा सोडियम थायोसल्फेट विलयन की सान्द्रता सदा कम रखिए।
(C) नील रंग उत्पत्र होने के तुरन्त बाद समय को रिकार्ड कीजिए।
(D) नीले रंग उत्पत्र होने से तुरन्त पहले समय को रिकार्ड कीजिए।
(E) $$\mathrm{KI}$$ विलयन की सान्द्रता की अपेक्षा सोडियम सल्फेट विलयन की सान्द्रता सदा अधिक रखिए।
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
$$\mathrm{(A), (B)}$$ तथा $$\mathrm{(C)}$$ केवल
$$\mathrm{(A), (D)}$$ तथा $$\mathrm{(E)}$$ केवल
$$\mathrm{(D)}$$ तथा $$\mathrm{(E)}$$ केवल
$$\mathrm{(A), (B)}$$ तथा $$\mathrm{(E)}$$ केवल
Comments (0)
