JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 28th July Morning Shift - No. 1)
निम्नलिखित में से गलत कथन पहचानिए :
न्यूक्लियस के चारो ओर एक वृताकार पथ जिसमें इलेक्ट्रॉन घूमता है उसको बोर की कक्षा कहते है।
कक्षक एक परमाणु का एक इलेक्ट्रॉन तरंग फलन $$(\psi)$$ है।
हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम से बोर की कक्षाओं के अस्तित्व को समर्थन मिलता है।
क्वांटम संख्या $$\mathrm{n}$$ तथा $$l$$ से परमाण्विक कक्षक को अभिलक्षित करते है।
Comments (0)


