JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th June Evening Shift - No. 18)
जलाशय से तैरती एक मछली बाहर निकालने पर जल की एक $$36 \mathrm{~g}$$ परत से ढकी होती है । जब इसको $$100^{\circ} \mathrm{C}$$ पर पकाते हैं तो $$\mathrm{kJ}~ \mathrm{mol}^{-1}$$ में वाष्पीकरण की आन्तरिक ऊर्जा ___________ होती है । [निकटतम पूर्णांक में]
[भाप को आदर्श गैस मान लीजिए। जल की $$1 ~\mathrm{bar}$$ तथा $$373 \mathrm{~K}$$ पर $$\Delta_{\mathrm{vap}} \mathrm{H}^{\ominus}=41.1 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1} ; \mathrm{R}=8.31 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ]
Answer
38
Comments (0)
