JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 26th June Evening Shift - No. 13)
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन $$\mathrm{p}$$-टालूईनसल्फ़ोनिल क्लोराइड के लिए सदी नहीं है ?
इसको हिन्सबर्ग अभिकर्मक के नाम से जानते हैं।
इसका उपयोग प्राथमिक तथा द्वितीयक ऐमीनों में भेद करने के लिए करते हैं ।
द्वितीयक ऐमीन के साथ इसके उपचार के पश्चात, प्राप्त उत्पाद क्षार में विलयशील होता है ।
यह तृतीयक ऐमीनों से अभिक्रिया नहीं करता है ।
Comments (0)
