JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th July Morning Shift)

1

$$\mathrm{SO}_{2} \mathrm{Cl}_{2}$$ जल के आधिक्य से क्रिया करके अम्लीय मिश्रण देता है

$$\mathrm{SO}_{2} \mathrm{Cl}_{2}+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O} \rightarrow \mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4}+2 \mathrm{HCl}$$

यदि परिणामी अम्लीय मिश्रण को पूर्ण रूप से उदासीन करने के लिए $$\mathrm{NaOH}$$ के $$16$$ मोलों की आवश्यकता पड़ती है तो $$\mathrm{SO}_{2} \mathrm{Cl}_{2}$$ के कितने मोलों का उपयोग किया ?

Answer
(C)
4
2
निम्न में से क्वांटम संख्याओं का कौन सा सेट अनुमत नहीं है ?
Answer
(C)
$$\mathrm{n}=3, \mathrm{l}=3, \mathrm{~m}_{\mathrm{l}}=-3, \mathrm{~s}=-\frac{1}{2}$$
3

$$0.5 \mathrm{~mL} \mathrm{~L}^{-1}$$ सांन्द्रता वाले फ़र्मिक अम्ल विलयन का हिमांक अवनमन $$0.0405^{\circ} \mathrm{C}$$ है। फ़ार्मिक अम्ल का घनत्व $$1.05 \mathrm{~g} \mathrm{~mL}^{-1}$$ है। (जल का $$\mathrm{k}_{\mathrm{f}}=1.86 \mathrm{~k} \mathrm{~kg} \mathrm{~mol}^{-1}$$ )

फ़ार्मिक अम्ल विलयन का वान्ट हॉफ गुणक है

Answer
(C)
1.9
4

$$0.1 \mathrm{~M} \mathrm{~NH}_{4} \mathrm{OH}$$ के $$20 \mathrm{~mL}$$ को $$0.05 \mathrm{~M} \mathrm{~HCl}$$ के $$40 \mathrm{~mL}$$ के साथ मिलाया गया। मिश्रण का $$\mathrm{pH}$$ है :

(दिया गया है $$: \mathrm{K}_{\mathrm{b}}\left(\mathrm{NH}_{4} \mathrm{OH}\right)=1 \times 10^{-5}, \log 2=0.30, \log 3=0.48, \log 5=0.69, \log 7=0.84$$, $$\log 11=1.04)$$

Answer
(C)
5.2
5
एक तत्व जिसका बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास $$[\mathrm{Rn}] 5 \mathrm{f}^{14} 6 \mathrm{~d}^{1} 7 \mathrm{s}^{2}$$ है, उसका IUPAC नाम है :
Answer
(D)
यून्निल्ट्रियम (Unniltrium)
6

यौगिक $$\mathrm{A}$$, '$$\mathrm{X}$$' एवं '$$\mathrm{Y}$$' के साथ '$$\mathrm{A}$$' अभिक्रिया करके समान मुख्य उत्पाद परन्तु भिन्न उपोत्पाद '$$\mathrm{a}$$' एवं '$$\mathrm{b}$$' देता है। '$$\mathrm{a}$$' का आक्सीकरण वह पदार्थ देता है जो चीटियाँ उत्पन्न करती हैं।

JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 58 Hindi

'$$\mathrm{X}$$' एवं '$$\mathrm{Y}$$' हैं, क्रमश:

Answer
(D)
$$\mathrm{O}_{3}, \mathrm{H}_{2} \mathrm{O} / \mathrm{Zn}$$ एवं $$\mathrm{KMnO}_{4} / \mathrm{H}^{+}$$
7

निम्न अभिक्रिया का सर्वाधिक स्थायी उत्पाद है :

JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 72 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Alcohols, Phenols and Ethers Question 72 Hindi Option 2
8
निम्न अभिक्रियाओं में से कौन सी दी गई दशाओं में, सबस्ट्रेट एवं उत्पाद का सही संयोजन नहीं है ?
Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 87 Hindi Option 4
9
एक कार्बनिक यौगिक $$\mathrm{'A'}, \mathrm{NH}_{3}$$ के साथ अभिक्रिया, तदुपरांत गर्म करने पर यौगिक $$\mathrm{B}$$ देता है जो पुनः अधिक गर्म करने पर यौगिक $$\mathrm{C}\left(\mathrm{C}_{8} \mathrm{H}_{5} \mathrm{NO}_{2}\right)$$ देता है। यौगिक $$\mathrm{C}$$ क्रमिक रूप से एथेनॉलिक $$\mathrm{KOH}$$, ऐल्किल क्लोराइड एवं क्षार के साथ जलअपघटन करने पर एक प्राथमिक एमीन देता है। यौगिक $$\mathrm{A}$$ है :
Answer
(C)
JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 86 Hindi Option 3
10
प्रोटीन के विकृतीकरण में निम्न में से कौन-सी संरचना अप्रभावित रहती है :
Answer
(A)
प्राथमिक
11

नीचे दो कथन दिये हैं।

कथन I : $$\mathrm{KHSO}_{4}$$ के साथ गर्म करने पर, ग्लिसरॉल का निर्जलन हो जाता है तथा ऐक्रोलीन बनता है।

कथन II : ऐक्रोलीन में फलों जैसी खुशबू होती है तथा इसका उपयोग ग्लिसरॉल की उपस्थिति के परीक्षण के लिए किया जा सकता है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उचित को चुनिए।

Answer
(C)
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है
12

निम्न स्पीशीज में से

$$\mathrm{N}_{2}, \mathrm{~N}_{2}^{+}, \mathrm{N}_{2}^{-}, \mathrm{N}_{2}^{2-}, \mathrm{O}_{2}, \mathrm{O}_{2}^{+}, \mathrm{O}_{2}^{-}, \mathrm{O}_{2}^{2-}$$

प्रतिचुम्बकीय स्पीशीज की संख्या है ______________

Answer
2
13
$$298 \mathrm{~K}$$ पर, प्रोपेन, ग्रेफाइट एवं डाइहाइड्रोजन की दहन एन्थैल्पी है क्रमशः $$-2220.0 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1},-393.5 \mathrm{~kJ}$$ $$\mathrm{mol}^{-1}$$ एवं $$-285.8 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$. प्रोपेन $$\left(\mathrm{C}_{3} \mathrm{H}_{8}\right)$$ की विरचन एन्थैल्पी का परिमाण है : ______________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
104
14

$$298 \mathrm{~K}$$ पर $$\mathrm{Zn|Z{n^{2 + }}(aq)||S{n^{x + }}|Sn}$$ का सेल विभव $$0.801 \mathrm{~V}$$ है। उपर्युक्त अभिक्रिया का अभिक्रिया भागफल $$10^{-2}$$ है। दिए गए वैद्युत रासायनिक सेल अभिक्रिया में भाग लेने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या है ____________

(दिया गया है : $$\mathrm{E}_{\mathrm{Zn}^{2+} \mid \mathrm{Zn}}^{\mathrm{O}}=-0.763 \mathrm{~V}, \mathrm{E}_{\mathrm{Sn}^{x+} \mid \mathrm{Sn}}^{\mathrm{O}}=-0.008 \mathrm{~V}$$ एवं $$\frac{2.303 \mathrm{~RT}}{\mathrm{F}}=0.06 \mathrm{~V}$$ )

Answer
4
15
किसी गैसीय यौगिक $$\mathrm{A}$$ की अर्धआयु $$240 \mathrm{~s}$$ है जब प्रारम्भिक गैसीय दाब $$500$$ Torr था। जब दाब $$250$$ Torr था तो अर्ध आयु को $$4.0$$ मिनट पाया गया था। अभिक्रिया की कोटि है _____________ (निकटतम पूर्णांक में)
Answer
1
16

निम्न धातु संकुलों पर विचार करें :

$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{3+}$$

$$\left[\mathrm{CoCl}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{5}\right]^{2+}$$

$$\left[\mathrm{Co}(\mathrm{CN})_{6}\right]^{3-}$$

$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{5}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)\right]^{3+}$$

इनमे से धातु संकुल जो प्रकाश की न्यूनतम तरंगदैर्ध्य अवशोषित करती है उसका केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण है _____________ $$\mathrm{B.M.}$$ (निकटतम पूर्णांक)

Answer
0
17
$$\mathrm{Co}^{3}+, \mathrm{Ti}^{2}+, \mathrm{V}^{2}+$$ एवं $$\mathrm{Cr}^{2}+$$ में से वह एक जिसका यदि उपयोग अभिकर्मक के रूप मे करें तो वह तनु खनिज अम्लों से हाइड्रोजन निर्मुक्त नहीं कर पाता। उसका ' केवल स्पिन' चुम्बकीय आघूर्ण गैसीय अवस्था मे है _______________ $$\mathrm{B.M.}$$ (निकटतम पूर्णांक)
Answer
5
18
किसी कार्बनिक यौगिक में उपस्थित नाइट्रोजन का केल्डॉल विधि द्वारा मात्रात्मक विश्लेषण करने पर यौगिक के $$0.25 \mathrm{~g}$$ से उत्सर्जित अमोनिया $$2 \mathrm{~M} \mathrm{~H}_{2} \mathrm{SO}_{4}$$ के $$2.5 \mathrm{~mL}$$ को उदासीन कर देती है। कार्बनिक पदार्थ में उपस्थित नाइट्रोजन का प्रतिशत है ________________
Answer
56
19
उदासीन ऐलिसाइक्लिक यौगिक जिसका अणुसूत्र $$\mathrm{C}_{4} \mathrm{H}_{5} \mathrm{N}$$ है, में उपस्थित $$\mathrm{sp}^{3}$$ संकरित कार्बन परमाणुओं की संख्या है ___________
Answer
1
20

दी गई अभिक्रिया में

JEE Main 2022 (Online) 25th July Morning Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 88 Hindi

( जहाँ $$\mathrm{Et}=-\mathrm{C}_{2} \mathrm{H}_{5}$$ है)

उत्पाद $$\mathbf{A}$$ में उपस्थित काइरल कार्बन परमाणुओं की संख्या है/ हैं ___________

Answer
2