JEE MAIN - Chemistry Hindi (2022 - 25th July Evening Shift)

1

मिलान कीजिए - सूची I तथा सूची II

सूची I
(अणु)
सूची II
(संकरण ; आकृति)
A. $$\mathrm{XeO}_{3}$$ I. $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}$$; रैखिक
B. $$\mathrm{XeF}_{2}$$ II. $$\mathrm{sp}^{3}$$; पिरैमिडी
C. $$\mathrm{XeOF}_{4}$$ III. $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}^{3}$$; विकृत अष्टफलकीय
D. $$\mathrm{XeF}_{6}$$ IV. $$\mathrm{sp}^{3} \mathrm{~d}^{2}$$; वर्ग पिरैमिडी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें -

Answer
(A)
A-II, B-I, C-IV, D-III
2
अवाष्पशील विलेयों $$\mathrm{X}$$ एवं $$\mathrm{Y}$$ के $$1 \mathrm{~g}$$ को $$1 \mathrm{~kg}$$ जल में घोलकर दो विलयन क्रमशः $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ बनाए गए। $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ के हिमांकों में अवनमन का अनुपात $$1: 4$$ पाया गया $$\mathrm{X}$$ एवं $$\mathrm{Y}$$ के मोलर द्रव्यमानों का अनुपात है:
Answer
(B)
1 : 0.25
3

निम्नलिखित अभिक्रियाओं $$(\mathrm{a}),(\mathrm{b})$$, और $$(\mathrm{c})$$ के लिए आयनन स्थिरांक क्रमश: $$\mathrm{K}_{\mathrm{a}_{1}}$$, $$\mathrm{K}_{\mathrm{a}_{2}}$$ एवं $$\mathrm{K}_{\mathrm{a}_{3}}$$ हैं -

(a) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{C}_{2} \mathrm{O}_{4}\mathbin{\lower.3ex\hbox{$\buildrel\textstyle\rightarrow\over {\smash{\leftarrow}\vphantom{_{\vbox to.5ex{\vss}}}}$}}\mathrm{H}^{+}+\mathrm{HC}_{2} \mathrm{O}_{4}^{-}$$

(b) $$\mathrm{HC}_{2} \mathrm{O}_{4}^{-}\mathbin{\lower.3ex\hbox{$\buildrel\textstyle\rightarrow\over {\smash{\leftarrow}\vphantom{_{\vbox to.5ex{\vss}}}}$}}\mathrm{H}^{+}+\mathrm{HC}_{2} \mathrm{O}_{4}^{2-}$$

(c) $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{C}_{2} \mathrm{O}_{4}\mathbin{\lower.3ex\hbox{$\buildrel\textstyle\rightarrow\over {\smash{\leftarrow}\vphantom{_{\vbox to.5ex{\vss}}}}$}}2 \mathrm{H}^{+}+\mathrm{C}_{2} \mathrm{O}_{4}^{2-}$$

$$K_{a_{1}}, K_{a_{2}}$$ एवं $$K_{a_{3}}$$ में समबन्ध है -

Answer
(D)
$$\mathrm{K}_{\mathrm{a}_{3}}=\mathrm{K}_{\mathrm{a}_{1}} \times \mathrm{K}_{\mathrm{a}_{2}}$$
4
यदि एक चालकता सेल जिसमें $$\mathrm{NaCl}$$ के $$10$$ मोल वाला $$20 \mathrm{~mL}$$ विलयन भरा हुआ है, की मोलर चालकता $$\Lambda_{\mathrm{m} 1}$$ है तथा दूसरा जिसमें $$\mathrm{NaCl}$$ के $$20$$ मोल वाला $$80 \mathrm{~mL}$$ विलयन भरा हुआ है, की मोलर चालकता $$\Lambda_{\mathrm{m} 2}$$ है । इन दोनों सेलों द्वारा प्रदर्शित चालकताएँ समान हैं । $$\Lambda_{\mathrm{m} 2}$$ एवं $$\Lambda_{\mathrm{m} 1}$$ में सम्बन्ध है -
Answer
(A)
$$\Lambda_{\mathrm{m} 2}=2 \Lambda_{\mathrm{m} 1}$$
5
$$\mathrm{Be}, \mathrm{B}, \mathrm{N}$$ एवं $$\mathrm{O}$$ की प्रथम आयनन एन्थेल्पियाँ जिस क्रम का अनुसरण करती हैं, वह है:
Answer
(D)
$$\mathrm{B}<\mathrm{Be}<\mathrm{O}<\mathrm{N}$$
6

निम्नलिखित धातु संकुलों के लिए अवशोषित ऊर्जा का सक्री क्रम है-

$$\mathrm{A}:\left[\mathrm{Ni}(\mathrm{en})_{3}\right]^{2+}, \mathrm{B}:\left[\mathrm{Ni}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right]^{2+}, \mathrm{C}:\left[\mathrm{Ni}_{2}\left(\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}\right)_{6}\right]^{2+}$$

Answer
(A)
C < B < A
7

सूची I का मिलान सूची II से करें -

सूची I सूची II
A. सल्फेट I. पीड़कनाशी
B. फ्लुओराइड II. हड्डियों का मुड़ना
C. निकोटीन III. विरेचक प्रभाव
D. सोडियम आर्सिनाइट IV. शाकनाशी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

Answer
(C)
A-III, B-II, C-I, D-IV
8

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद है -

JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 57 Hindi

Answer
(D)
JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Hydrocarbons Question 57 Hindi Option 4
9

निम्नलिखित अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद क्या है ?

JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 85 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids Question 85 Hindi Option 2
10

निम्नलिखित को अम्लीय प्रबलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करें -

JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Basics of Organic Chemistry Question 114 Hindi

Answer
(A)
$$\mathrm{A}>\mathrm{B}>\mathrm{C}>\mathrm{D}$$
11

$$ \mathrm{CH}_{3}-\mathrm{CH}_{2}-\mathrm{CN} \frac{\mathrm{CH}_{3} \mathrm{MgBr}}{\text { ईथर }} \mathrm{A} \stackrel{\mathrm{H}_{3} \mathrm{O}^{+}}{\longrightarrow} \mathrm{B} \frac{\mathrm{Zn-Hg}}{\text { HCl }} \mathrm{C} $$

$$\mathrm{C}$$ की सही संरचना है -

Answer
(A)
$$\mathrm{CH_3-CH_2-CH_2-CH_3}$$
12
$$\alpha$$-ग्लूकोस के $$\mathrm{C} 1$$ एवं $$\beta$$-फ्रक्टोस के $$\mathrm{C} 2$$ के मध्य ग्लाइकोसाइडी बंध जिसमें पाया जाता है, वह है
Answer
(B)
सूक्रोस
13
किसी क्षारक-अम्ल अनुमापन में, तुल्यांक बिन्दु पर मेथिल औरंज का रुप हैं -
Answer
(A)
किवनोनॉड्ड रूप
14
$$56.0 \mathrm{~L}$$ नाइट्रोजन गैस को हाइड्रोजन गैस के आधिक्य में मिलाने पर पाया गया कि $$20 \mathrm{~L}$$ अमोनिया उत्पत्र हुई है । अप्रयुक्त नाइट्रोजन गैस का आयतन __________ $$\mathrm{L}$$ है ।
Answer
46
15
जब एक हाइड्रोजन परमाणु का उत्तेजित इलेक्ट्रॉन $$\mathrm{n}=5$$ से तलस्थ अवस्था में आता है तो प्रेक्षित उत्सर्जित रेखाओं की अधिकतम संख्या ____________ है।
Answer
10
16

ऊष्मागतिकी के प्रयोग को करते हुए एक विद्यार्थी का निम्नलिखित पर्यवेक्षण है

$$\mathrm{HCl}+\mathrm{NaOH} \rightarrow \mathrm{NaCl}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}~ \Delta \mathrm{H}=-57.3 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

$$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}+\mathrm{NaOH} \rightarrow \mathrm{CH}_{3} \mathrm{COONa}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}~ \Delta \mathrm{H}=-55.3 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$

विद्यार्थी द्वारा $$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{COOH}$$ की परिकलित आयनन एन्थैल्पी _____________ $$\mathrm{kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ है

Answer
2
17

एजोमेथेन का अपघटन,

$$\mathrm{CH}_{3} \mathrm{~N}_{2} \mathrm{CH}_{3}(\mathrm{g}) \rightarrow \mathrm{CH}_{3} \mathrm{CH}_{3}(\mathrm{g})+\mathrm{N}_{2}(\mathrm{g})$$ जो एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया है, के लिए $$600 \mathrm{~K}$$ पर समय के साथ आंशिक दाब में परिवर्तन नीचे दिया गया है ।

JEE Main 2022 (Online) 25th July Evening Shift Chemistry - Chemical Kinetics and Nuclear Chemistry Question 66 Hindi

अभिक्रिया की अर्द्ध आयु है __________ $$\times 10^{-5} \mathrm{~s}$$ । [निकटतम पूर्णांक]

Answer
2
18
$$\mathrm{XeO}_{3}, \mathrm{XeOF}_{4}$$ एवं $$\mathrm{XeF}_{6}$$ के केन्द्रीय परमाणुओं पर उपस्थित इलेक्ट्रॉनों के एकाकी युग्मों की संख्या का योग ___________ है ।
Answer
3
19
युग्मों $$\mathrm{Cr}^{3+} / \mathrm{Cr}^{2+}, \mathrm{Mn}^{3+} / \mathrm{Mn}^{2+}, \mathrm{Fe}^{3+} / \mathrm{Fe}^{2+}$$ एवं $$\mathrm{Co}^{3+} / \mathrm{Co}^{2+}$$ में से वद्न युग्म जिसका मानक इलेक्ट्रॉड विभव ऋणात्मक है, उसके $$\mathrm{M}^{3+}$$ आयन(गैसीय अवस्था में) का केवल स्पिन चुम्बकीय आघूर्ण ____________ B.M. है । [निकटतम पूर्णांक]
Answer
4
20
किसी अज्ञात मोनोट्नाइड्रिक ऐल्कोट्टॉल $$\mathrm{R-OH}$$ के $$4.5 \mathrm{mg}$$ नमूने को मेथिलमैग्नीशियम आयोडाइड के साथ मिश्रित करने पर । एक गैस निर्मुक्त हुयी जिसे इकट्ठा कर लिया गया । इसका आयतन $$3.1 \mathrm{~mL}$$ मापा गया । अज्ञात ऐल्कोट्रॉल का आण्विक द्रव्यमान ____________ $$\mathrm{g} / \mathrm{mol}$$ है ।
Answer
33
21
कागज वर्णलेखन के द्वारा रंगीन यौगिकों को पृथक किया गया है। आधार रेखा से विलायक अग्र, यौगिक $$\mathrm{A}$$ एवं यौगिक $$\mathrm{B}$$ के द्वारा तय की गई दूरियाँ क्रमशः $$3.25$$ सेमी, $$2.08$$ सेमी एवं $$1.05$$ सेमी हैं । $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$ के $$\mathrm{R}_{\mathrm{f}}$$ मानों का अनुपात _____________ है।
Answer
2
22
अणु सून्न $$\mathrm{C}_{5} \mathrm{H}_{12}$$ वाली ऐल्केन द्वारा बनाए गए एकलब्रोमो व्युतपन्तों (न्रिविम समावयवों को छोड़ कर) की संख्या ____________ है।
Answer
8