JEE MAIN - Chemistry Hindi (2021 - 24th February Morning Shift - No. 7)

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $$\mathrm{I}$$ : रंगहीन क्यूपरिक मेटाबोरेट दीप्त ज्वाला में क्यूपरस मेटाबोरेट में अपचयित हो जाता है।

कथन $$\mathrm{II}$$ : बोरिक एनहाइड्राइड तथा कॉपर सल्फेट को अ-दीप्त ज्वाला में गर्म करने पर क्यूपरस मेटाबोरेट प्राप्त होता है।

नीचे दिये गये विकल्पों में से उपरोक्त कथनों के लिए सही उत्तर चुनिए :

कथन $$\mathrm{I}$$ सत्य है परन्तु कथन $$\mathrm{II}$$ असत्य है
कथन $$\mathrm{I}$$ असत्य है परन्तु कथन $$\mathrm{II}$$ सत्य है
कथन $$\mathrm{I}$$ तथा कथन $$\mathrm{II}$$ दोनों असत्य है।
कथन $$\mathrm{I}$$ तथा कथन $$\mathrm{II}$$ दोनों सत्य है।

Comments (0)

Advertisement