JEE MAIN - Chemistry Hindi (2021 - 18th March Morning Shift - No. 13)

सूची - I का सूची - II के साथ मिलान करें

सूची - I
(प्रक्रिया)
सूची - II
(उत्प्रेरक)
(a) डीक्रॉन की प्रक्रिया (i) ZSM-5
(b) कॉन्टैक्ट प्रक्रिया (ii) $$CuC{l_2}$$
(c) हाइड्रोकार्बन की क्रैकिंग (iii) 'Ni' के कण
(d) वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनीकरण (iv) $${V_2}{O_5}$$


निम्नलिखित विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनें:
(a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)
(a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(a)-(iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)
(a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iii)

Comments (0)

Advertisement