JEE MAIN - Chemistry Hindi (2017 (Offline) - No. 17)
दो अभिक्रियाओं, $$\mathrm{R_{1}}$$ तथा $$\mathrm{R_{2}}$$ के पूर्व चरघातांकी गुणक एक जैसे हैं। $$\mathrm{R_{1}}$$ की संक्रियण ऊर्जा $$\mathrm{R_{2}}$$ के संक्रियण ऊर्जा से $$10 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$$ ज्यादा है। यदि अभिक्रिया $$\mathrm{R}_{1}$$ तथा $$\mathrm{R}_{2}$$ के लिए $$300 \mathrm{~K}$$ पर दर नियतांक क्रमशः $$\mathrm{k_{1}}$$ तथा $$\mathrm{k_{2}}$$ हों तो $$\ln \left(\mathrm{k_{2} / k_{1}}\right)$$ निम्न में से किसके बराबर होगा ?
$$\left(\mathrm{R}=8.314 \mathrm{~J} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~K}^{-1}\right)$$
12
6
4
8
Comments (0)
