JEE MAIN - Chemistry Hindi (2016 - 10th April Morning Slot)

1
रुहमैन नील लोहित (पर्पल) का प्रकट होना निम्नलिखित में से किसका संपुष्टि परीक्षण है ?
Answer
(C)
प्रोटीन
2

वह "$$\mathrm{N}$$" जो निम्न यौगिक की क्षारीय प्रवृत्ति में योगदान नहीं देता है, वह है :

JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Compounds Containing Nitrogen Question 192 Hindi

Answer
(B)
$$\mathrm{N}~9$$
3
$$\mathrm{PETN}$$ के बनाने में प्रयुक्त इरीथ्रिटॉल $$\mathrm{(C{(C{H_2}OH)_4})}$$ के संश्लेषण के सम्बन्ध में सही कथन है :
Answer
(C)
संश्लेषण में तीन एल्डोल संघनन तथा एक कैनिजारो अभिक्रिया की आवश्यकता होती है।
4
किसी एरौमैटिक वलय का फ्लुओरीकरण आसानी से संभव होता है यदि उसके डाइएजोनियम लवण को $$\mathrm{HBF}_{4}$$ के साथ उपचारित किया जाय। इस अभिक्रिया के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसी परिस्थिति उपयुक्त है ?
Answer
(A)
केवल ऊष्मा
5

विलोपन अभिक्रिया के लिए इन अभिकारकों में से कौन-सा उपयुक्त नहीं है ?

JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 134 Hindi

Answer
(D)
$$\mathrm{NaI}$$
6

नीचे दी गई अभिक्रिया क्रम पर विचार कीजिए :

JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Hydrocarbons Question 120 Hindi

X है :

Answer
(D)
JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Hydrocarbons Question 120 Hindi Option 4
7

नीचे दिये गये प्रतिबन्धों में साइक्लोहेक्सीन का ब्रोमीनेशन देता है :

JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 135 Hindi

Answer
(B)
JEE Main 2016 (Online) 10th April Morning Slot Chemistry - Haloalkanes and Haloarenes Question 135 Hindi Option 2
8
हैलोजन्स की जाँच के पहले सोडियम एक्ट्ट्रैक्ट को सान्द्र $$\mathrm{HNO}_{3}$$ के साथ गर्म किया जाता है क्योंकि :
Answer
(C)
यदि $$\mathrm{S}^{2-}$$ तथा $$\mathrm{CN}^{-}$$ उपस्थित हैं तो सान्द्र $$\mathrm{HNO}_{3}$$ से विघटित हो जाते हैं इसलिये परीक्षण में हस्तक्षेप नहीं करते।
9
रूबी एवं इमेराल्ड में जिन संक्रमण धातुओं के आयनों की उपस्थिति के कारण रंग होता है, वे क्रमश: हैं :
Answer
(D)
$$\mathrm{Cr}^{3+}$$ तथा $$\mathrm{Cr}^{3+}$$
10
निम्न में से कौन होमोलेप्टिक (homoleptic) संकुल का एक उदाहरण है ?
Answer
(A)
$$\left[\mathrm{Co}\left(\mathrm{NH}_{3}\right)_{6}\right] \mathrm{Cl}_{3}$$
11
सही कथन को पहचानिये :
Answer
(D)
आयरन का संक्षारण इसके सतह पर अपारगम्य अवरोध बनाकर कम किया जा सकता है।
12
सक्सिनेट आयन के ऑक्सीकरण से एथिलीन तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैसें बनती हैं। पोट्शियम सक्सिनेट के जलीय विलयन से $$0.2$$ फैराडे विद्युत प्रवाहित करने पर गैसों का कुल आयतन (कैथोड तथा एनोड दोनों पर) $$\mathrm{STP}$$ ($$1 \mathrm{~atm}$$ तथा $$273 \mathrm{~K}$$) पर होगा :
Answer
(D)
$$8.96 \mathrm{~L}$$
13
निम्न कथन आवर्त तालिका में उपस्थित तत्वों से सम्बंधित हैं। निम्न में से कौन-सा सत्य है ?
Answer
(C)
ग्रुप $$15$$ के तत्वों की तुलना में संगत आवर्त के ग्रुप $$16$$ के तत्वों में आयनन एन्थैल्पी का मान कम रहता है।
14
एक बंद (सील्ड) निर्वातित पात्र में रखा गया ठोस $$X Y$$ विघटित होकर ताप $$T$$ पर दो गैसें $$X$$ तथा $$Y$$ का मिश्रण बनाता है। इस पात्र में साम्य दाब $$10 \mathrm{~bar}$$ है। इस अभिक्रिया के लिये $$K_{p}$$ होगा :
Answer
(C)
$$25$$
15

नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $$k~[A][B]$$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है

$$\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow$$ उत्पाद

$$A$$ की सान्द्रता का मान $$0.1$$ मोल पर रखते हुए यदि $$B$$ की सान्द्रता $$0.1$$ से बढ़ाकर $$0.3$$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा :

Answer
(A)
$$k$$
16

यदि $$\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}$$ के $$100$$ मोल $$1 \mathrm{~bar}$$ तथा $$300 \mathrm{~K}$$ पर वियोजित हो तो $$1 \mathrm{~bar}$$ दाब के विरुद्ध $$1$$ मोल ऑक्सीजन के विस्तारित होने पर किया हुआ कार्य ($$\mathrm{~kJ}$$ में) होगा :

$$2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{2}(\mathrm{l}) \rightleftharpoons 2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}(\mathrm{l})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{g})$$

($$\mathrm{R}=8.3 \mathrm{~J} \mathrm{~K}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}$$)

Answer
(C)
$$249.00$$
17
किसी विशेष ताप पर, एक लवण $$\mathrm{MX}_{2}$$ के जलीय विलयन का वान्ट ऑफ फैक्टर $$2$$ है। लवण के इस विलयन के लिए वियोजन मात्रा होगी :
Answer
(B)
$$0.50$$
18
किस यौगिक में $$\mathrm{H}-\mathrm{X}-\mathrm{H}$$ आबन्ध कोण सर्वाधिक है ?
Answer
(A)
$$\mathrm{CH}_{4}$$
19
किस लवण के जलीय विलयन में $$1 s^{2} 2 s^{2} 2 p^{6} 3 s^{2} 3 p^{6}$$ इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आयन नहीं होंगे ?
Answer
(A)
$$\mathrm{NaF}$$
20
$$0.1 \mathrm{~N}$$ द्विक्षारीय अम्ल का आयतन क्या होगा जो $$1$$ ग्राम क्षारक जिसके जलीय विलयन में $$0.04$$ मोल $$\mathrm{OH}^{-}$$ है को उदासीन करने के लिये पर्याप्त है ?
Answer
(B)
$$400 \mathrm{~mL}$$